Antigen test will be done for 'super spreader' persons
File Photo

    Loading

    पिंपरी : इस समय कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों (State Governments)ने अफ्रीका और यूरोपीय देशों में नए कोरोना वायरस ‘ओमिक्रोन’ के तेजी से प्रसार के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने की चेतावनी दी गई है। इसके अनुसार पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के आठ अस्पतालों में कोरोना जैसे लक्षण और बुखार वाले मरीजों की आरटीपीसीआर और एंटीजन की जांच की जाएगी। ये टेस्ट इन अस्पतालों में मुफ्त में किए जायेंगे, ऐसा निगम की ओर से सूचित किया गया है।

    पिंपरी चिंचवड़ शहर के निजी अस्पताल और फीवर क्लिनिक से रेफर किए गए मरीजों की नगर निगम केंद्र में आरटीपीसीआर जांच नि:शुल्क होगी। नगर चिकित्सा विभाग ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, पिंपरी-चिंचवड़ डॉक्टर्स एसोसिएशन और सभी निजी चिकित्सा पेशेवरों से अपील की है कि, नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सभी निजी चिकित्सक अपने मरीजों को नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच के लिए रेफर करें या अपने मरीजों को गले के घोल का नमूना आठ जोनल अस्पतालों के माध्यम से संचालित जांच केंद्र पर भेजें। नगर निगम ने कहा कि गले से लार के नमूने लेने के लिए आठ निजी जोनल अस्पतालों को सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

    जिन अस्पतालों में निःशुल्क आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है उनमें आकुर्डी हॉस्पिटल, स्व. ह.भ.प. प्रभाकर मल्हारराव कुटे मेमोरीयल हॉस्पिटल (आकुर्डी), पुराना आकुर्डी हॉस्पिटल (आकुर्डी), आरसीटीसी सेंटर शाहुनगर, साई अंब्रेला संभाजीनगर दवाखाना, यमुनानगर हॉस्पिटल, म्हेत्रेबस्ती दवाखाना, रुपीनगर दवाखाना, तलवडे दवाखाना, तालेरा हॉस्पिटल, क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले (पुराना तालेरा हॉस्पिटल) हॉस्पिटल, ओजस हॉस्पिटल (पुनावले), भोंडवे कॉर्नर (रावेत), गावडे पेट्रोल पंप (चिंचवड), जिजामाता हॉस्पिटल (पिंपरी), नवीन जिजामाता हॉस्पिटल (पिंपरी), पिंपले सौदागर दवाखाना, कर्मवीर भाऊराव पाटील स्कूल (पिंपरी वाघेरे), थेरगांव हॉस्पिटल, खिंवसरा पाटील हॉस्पिटल (थेरगांव), नवीन थेरगांव हॉस्पिटल (थेरगांव), सांगवी हॉस्पिटल, इंदिरा गांधी प्रसूतीगृह (जुनी सांगवी), बैडमिंटन हॉल काटेपुरम चौक (पिंपले गुरव), भोसरी हॉस्पिटल, मोशी दवाखाना, वायसीएम हॉस्पिटल, खरालवाडी दवाखाना का समावेश है।