Crime

Loading

पिंपरी: अंडरग्राउंड केबल जलने से बिजली गुल हो गई। इसके गुस्से में पांच से सात लोगों ने मिलकर तलवड़े (Talwade) स्थित महावितरण कार्यालय (Mahavitaran Office) में रखी कुर्सियों (Chairs) में तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। यह घटना पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के तलवड़े में घटी।

इस मामले में राहुल एकनाथ इंगले (33) ने चिखली थाने में परिवाद दायर किया है। इसके अनुसार पुलिस ने वैभव जीरे, दत्ता राउत, विभिवान पोकले (निवासी रूपीनगर, तलवड़े, पुणे), महिला आरोपी, नारायण जिरे और दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कार्यालय में रखी कुर्सियों को तोड़ा

पुलिस के मुताबिक, रूपीनगर में अंडरग्राउंड केबल जल गई। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके गुस्से में आकर आरोपी वहां आ गए और जब वादी मरम्मत का काम कर रहे थे तो आरोपी वहां आए और कार्यालय की उनके साथ गाली-गलौज की। कार्यालय की कुर्सियों में तोड़फोड़ की और सरकारी काम में बाधा डाली। पुलिन ने लोगों  पर केस दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी है।