
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune Fire) में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि पुणे के नांदेड फाटा (Nanded Phata) स्थित भाऊ इंडस्ट्रीज (Bhau Industrial Estate) के करीब आग लगी है। यह आग आज सुबह 11 बजे लगने की जानकारी मिली है। मौके से एक शव को बाहर निकाला गया है। आग लगने से यहां हडकंप मच गया है।
ज्ञात हो कि पुणे के नांदेड फाटा स्थित इंडस्ट्रीज के पास आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की आठ गाडियां पहुंची है। साथ ही आग को बुझाने का काम शुरू है। अभी तक एक शव को बरामद किया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुणे के भाऊ इंडस्ट्रीज के करीब एक कंपनी में लगी भीषण आग-
भाऊ इंडस्ट्रीज की एक कंपनी में लगी भीषण आग; कामगार महिला के शव को बाहर निकाला गया, और मजदूर फंसे जाने की है संभावना #Pune #PuneNews #NandedPhata #BhauIndustries #Accident #Fire pic.twitter.com/xiThbR5dvV
— NavaBharat (@enavabharat) September 16, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को पुणे के बावधन इलाके के एक ऑनलाइन ग्रोसिरी स्टोर के गोदाम में भीषण आग लगी थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने बुझाया था। आग लगने से गोदाम को काफी नुकसान पहुंचा है।