accident
File Photo

    Loading

    पिंपरी: कंटेनर द्वारा टक्कर मार दिए जाने से हुए हादसे (Road Accident) में एक वारकरी की मौत (Warkari Death) हो गई, जबकि अन्य तीन लोग घायल हुए हैं। सोमवार की दोपहर चार बजे के करीब पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) के चिखली (Chikhli ) में हुए इस हादसे में पुलिस ने कंटेनर चालक (Container Driver) को गिरफ्तार (Arrested)  कर लिया है। 

    इस हादसे में मरनेवाले वारकरी की पहचान भगवान घुगे (निवासी देऊलगांवराजा, बुलढाणा) के रूप में हुई है। उनके साथ बबन जायभाई पुंजाबाई, साहेबराव हुसे, भिकाजी बनसोडे ये तीन लोग घायल हो गए हैं। देहूरोड पुलिस ने जगन्नाथ मुंडे (42) नामक कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है।

    तीन वारकरी भी हुए घायल

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में भास्कर जायभावे (41) ने देहूरोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि वादी बुलढाणा निवासी अन्य वारकरियों के साथ पैदल जा रहे थे। तब तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें भगवान घुगे को गंभीर चोटें आने से उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य तीन वारकरी घायल हो गए।

    ट्रक की टक्कर में राहगीर की मौत

    यहां म्हालुंगे गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से हुए हादसे में एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। मयुख शर्मा (40) ऐसा मृतक का नाम है। इस बारे में अजित इचके (23) ने म्हालुंगे पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। इस बारे में रतन खंदारे (57) नामक ट्रक चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।