arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पिंपरी. दाे सालाें के लिए पुणे जिले (Pune District) से तड़ीपार (Tadipar) किए गए एक बदमाश काे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस (Pimpri-Chinchwad Police) की क्राइम ब्रांच के डकैती विरोधी दस्ते ने अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया। यह कार्रवाई सांगवी में घाेलप काॅलेज के पास की गई। गिरफ्तार आराेपी का नाम मच्छिंद्र हरिकिशन वरकटे (32) है। उसके पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। 

    इस मामले में पुलिस कर्मचारी शैलेश मगर ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरकटे काे दाे सालाें के लिए पुणे जिले से तड़ीपार किया गया है। 

    घाेलप काॅलेज के पास पुलिस ने किया अरेस्ट

    इसके बावजूद वह राज्य सरकार या पुलिस कमिश्नर की अनुमति के बिना ही शहर में आया। उसके सांगवी स्थित घाेलप काॅलेज के पास उपस्थित हाेने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके अनुसार जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास एक देसी पिस्ताैल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद हुए हथियाराें का मूल्य 40 हजार 600 रुपए है।