मनसे के रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान

Loading

अंबरनाथ. कोरोना जैसी  घातक महामारी के मौके पर खून की कमी न हो, इस लक्ष्य को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण विधार्थी सेना अंबरनाथ और सेंट्रल अस्पताल उल्हासनगर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 21 जून को अंबरनाथ के खेर सेक्शन स्थित गोखले रहालकर स्कूल में किया गया था.

मनसे विधार्थी सेना के शहर अध्यक्ष धनंजय गुरव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार गिरीश त्रिवेदी, प्रशांत मोरे, कीर्तनकार परशुराम उगले महाराज, मनसे के जिला संगठक संदीप लकड़े, उप जिला अध्यक्ष शैलेश शिर्के, शहर अध्यक्ष कुणाल भोईर, उल्हासनगर मनसे के शहर  अध्यक्ष बंडू देशमुख, अविनाश सुरसे, समीर पवार, महेश टोपले, नगरसेविका अपर्णा कुणाल भोईर ने रक्तदान किया. समीर मयेकर, अंकित कांबले, रोहित शिंदे, आशुतोष थोरात, निखिल झवेरी ने शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया. रक्तदान शिविर में कुल 51 लोगों ने रक्तदान किया. ब्लड डोनेट करने वालो को आयोजको के माध्यम से प्रशस्ति पत्र दिए गए.