swine flu Death
File Photo

    Loading

    ठाणे : वैश्विक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद अब स्वाइन फ्लू (Swine Flu) का संक्रमण ठाणे (Thane) शहर समेत जिले में पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है। ठाणे में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज सामने आ रहे है। इसमें महानगरपालिका (Municipal Corporation) के आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी का संक्रमण बच्चों (Children), महिलाओं (Women) और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) में ज्यादा है। 

    ठाणे महानगरपालिका स्वास्थ्य के अनुसार ठाणे शहर में अब तक 382 लोग स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 205 महिलाएं और 177 पुरुष शामिल हैं। जबकि इनमें से 338 इससे उबर चुके हैं और 35 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से शून्य से 5 आयु वर्ग के 27 और 123 वरिष्ठ इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। 

    आंकड़ों से पता चलता है कि जिले में कुल 15 मौतें हुई हैं जिनमें से 9 मौतें ठाणे शहर में हुई हैं। जून में सिर्फ तीन मरीज मिले थे। जुलाई में यह संख्या बढ़कर 145 हो गई, जबकि अगस्त में 14 सितंबर तक 215 और 19 नए मरीज बढ़े हैं। 

    आयु समूह
    मरीजों की संख्या
    0 से 5 27
    6 से 10 13 
    11 से 20 15 
    21 से 30 34 
    31 से 40 53
    41 से 50 57
    51 से 60 60
    60 से आगे आयु वर्ग 123
    कुल 382 

     

    प्रभाग समिति वार मरीजों की संख्या 

    प्रभाग समिति
     मरीज की संख्या 
    दिवा  1
    मुंब्रा  2
    कलवा 20
    लोकमान्य 14
    माजीवाड़ा, मानपाड़ा 205
    नौपाड़ा, कोपरी 25
    उथलसर 50
    वर्तकनगर 48
    वागले 17