Ghodbunder residents get modern swimming bridge, international level swimmers will be ready

    Loading

    ठाणे : ओलिंपिक (Olympic) की तर्ज पर ठाणे के बालकुम परिसर (Balkum Complex) में अत्याधुनिक स्वीमिंग का निर्माण महानगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) की तरफ से कराया गया है। दिवंगत आनंद दिघे (Late Anand Dighe) के नाम से बने इस स्विमिंग पुल (Swimming Pool) से जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्विमर तैयार होंगे। वहीं इस परिसर के आसपास के तैराकों को इससे काफी फायदा होने वाला है। 

    ठाणे महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले बालकुम परिसर में नवनिर्मित ‘स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे’ स्वीमिंग पूल के उद्घाटन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया। इस मौके पर सांसद राजन विचारे, विधायक रवींद्र फाटक, उप महापौर पल्लवी कदम, स्थायी समिति अध्यक्ष संजय भोईर, सभागृह नेता अशोक वैती, परिवहन समिति के अध्यक्ष विलास जोशी, शिवसेना गटनेता दिलीप बारटक्के, माजीवाड़ा-मानपाड़ा प्रभाग समिति के अध्यक्ष भूषण भोईर, वरिष्ठ नगरसेवक देवराम भोईर, नगरसेवक नरेश मानेरा, स्थानीय नगरसेविका उषा भोईर, अपर आयुक्त (1) संदीप मालवी, अपर आयुक्त (2) संजय हेरवाड़े, नगर अभियंता प्रशांत सोंगरा, उपायुक्त मनीष जोशी, अशोक बुरपल्ले, अपर नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, कार्यकारी  अभियंता मोहन कलाल, खेल अधिकारी मीनल पलांडे सहित तैराक, कोच और स्थानीय लोग मौजूद थे।

    स्वीमिंग पुल का लोकार्पण करते हुए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महानगरपालिका द्वारा खेलकूद के लिए दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं के कारण ठाणे के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में चमचमा रहे हैं। ठाणे महानगरपालिका के छठे स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे “स्विमिंग पुल को आज ठाणे वासियों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे को बालकुम क्षेत्र से विशेष लगाव था। साथ ही उन्होंने धर्मवीर आनंद दिघे का नाम रखने के लिए स्थायी समिति के अध्यक्ष संजय भोईर, वरिष्ठ नगरसेवक देवराम भोईर और सभी पदाधिकारियों, स्थानीय नगरसेवकों और महानगरपालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

    ठाणे का सबसे बड़ा स्वीमिंग पुल  

    स्थाई समिति सभापति संजय भोईर ने बताया कि वर्ष 2016 में राकां सुप्रीमो शरद पवार ने इस स्वीमिंग पुल की नींव रखी थी। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते निर्माण कार्य में देरी हुई। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10 करोड़ रूपए की मंजूरी महानगरपालिका प्रशासन की तरफ से मिली थी। जबकि दूसरे चरण में 11 करोड़ रूपए खर्च हुआ। हलांकि कुछ काम अभी भी शेष है। इसलिए नगर विकास विभाग ने 9 करोड़ रूपए देने की स्वीकृति दी है। भोईर ने बताया कि “स्वर्गीय धर्मवीर आनंद दिघे स्विमिंग पूल” की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है जोकि ठाणे का सबसे बड़ा स्वीमिंग पुल है। उन्होंने बताया कि एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल बनाया गया है। इसमें 5 फीट से 6 फीट 7 इंच की गहराई, एक वीविंग गैलरी और तल अधिक 3 मंजिला वाले इस यूटिलिटी ईमारत में तल मंजिल पर प्रशासनिक कार्यालय, स्वागत क्षेत्र, स्नैक बार, स्टोर रूम, रेस्ट रूम, लॉकर रूम, चेंजिंग कम शॉवर रूम, पंप रूम, व्यायामशाला और पहली मंजिल पर पुरुषों और महिलाओं के लिए रेस्ट रूम, स्टोर रूम इनडोर गेम्स और दूसरी मंजिल पर रेस्ट रूम और तीसरी मंजिल कैफेटेरिया और रेस्ट रूम का निर्माण किया गया है।