पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सरपंच निलंबित

Loading

नवी मुंबई. पनवले मनपा क्षेत्र के कानपोली ग्राम पंचायत के सरपंच को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते भाजपा ने निलंबित कर दिया है. तालुका मंडल अध्यक्ष अरुण भगत ने बताया कि कानपोली ग्राम पंचायत की सरपंच विजया पाटिल, श्याम पाटिल एवं कैलास पाटिल लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां चला रहे थे. कई बार सूचना देने के बाद भी जब नहीं माने तब विभागीय शक्ति केन्द्र प्रमुख कैलाश पाटिल, तालुका मंडल सदस्य श्याम पाटिल, और ग्रामपंचायत की सरपंच विजया पाटिल को भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि तीनों पदाधिकारियों को 6 साल के पार्टी से बर्खास्त किया गया है.