रायगड़ की पालकमंत्री ने लिया कलंबोली के कोविड सेंटर का जायजा

Loading

नवी मुंबई.  रायगड़ जिले की पालकमंत्री अदिति तटकरे ने कोरोना से निपटने कलंबोली में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का दौरा किया यहां पनवेल मनपा अधिकारियों से सुविधाओं की जानकारी ली. बता दें कि कंलबोली के देवांशी इन नामक होटल में 81 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है जहां पनवेल मनपा क्षेत्र के कोविड संक्रमितों को रखा गया है.

मंगलवार शाम को पालकमंत्री ने यहां के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की और एम्बुलेंस एवं दूसरी सुविधाओं को पूरा करने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आक्सिजन आपूर्ति से लैस एम्बुलेंस उपलब्ध कराने तथा नागरिकों को अधिकाधिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने पर जोर दिया. इस दौरान शेकाप विधायक बालाराम पाटिल, पनवेल मनपा में नेता विपक्ष प्रीतम म्हात्रे , कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरसी घरत, राकां के पनवेल जिलाध्यक्ष सतीश पाटिल, कार्याध्यक्ष शिवदास कांबले, सुदाम पाटिल समेत तमाम लोग मौजूद थे.