
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) में इलाज के दौरान पुलिस हिरासत (Police Custody) से भागे एक चोर (Thief) को सात महीने बाद पुलिस (Police) ने पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा से गिरफ्तार (Arrest) किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजकुमार बिंद को पुलिस ने इस साल मई में चोरी के आरोप में डोम्बिवली शहर से गिरफ्तार किया था। बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भिवंडी के कोविड-19 अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। डोम्बिवली के मानपाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागड़े ने बताया कि बिंद 10 मई को अस्पताल से फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि फरार होने के बाद बिंद लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पिछले सप्ताह मिली खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे रविवार को सिलवासा से गिरफ्तार कर लिया।