rape
Pic: Social Media/ Representative Image

वर्धा. स्कूली छात्रा के मोबाइल पर बार बार फोन व उसका पिछा कर परेशान करनेवाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया़ यह वाकिया हिंगनघाट थाना क्षेत्र में सामने आया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय स्कूली छात्रा को शेगांव गोठाडे निवासी युवक काफी परेशान करता था़ बार बार उसके मोबाईल पर फोन कर बात करने की कोशीश करता था.

यही नहीं तो उसका पिछा कर उसे तंग कर रहा था़ एक दिन युवक ने बालिका को सार्वजनिक स्थल पर रोक कर उससे छेडछाड की़ यह बात पीडिता ने अपने पिता को बताई़ प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.