Wardha APMC

Loading

  • 58 पुलगांव, 35 वर्धा, 21 आष्टी, 34 सिंदी, 
  • 20 आर्वी, 14 समुद्रपुर, 26  हिंगनघाट 

वर्धा. जिले की 7 कृषि उपज बाजार समिति के चुनाव 2 चरणों में 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है़ं बाजार समिति के चुनाव में इच्छुक उम्मीदवार अपनी ताकत लगा रहे है़ं विविध कार्यकारी सेवा/बहुद्देश्यीय संस्था सहकारी संस्था, ग्रापं सदस्य, व्यापारी/ अडतिए, मापारी/ हमाल गुट से संचालकों का चयन किया जा रहा है़ अंतिम दिन आवेदन वापस लेने के बाद चुनाव का चित्र स्पष्ट हो गया है़  28 अप्रैल को वर्धा, सेलू, देवली व आष्टी बाजार समिति के चुनाव होने वाले है.

वहीं 30 अप्रैल को हिंगनघाट, आर्वी, समुद्रपुर बाजार समिति के चुनाव होंगे़  कृषि उपज बाजार समिति के पुलगांव में चुनाव के लिए 93 आवेदन प्राप्त हुए थे़  इसमें से अंतिम दिन तक 58 आवेदन वापस लिये जाने से अब चुनाव में 35 उम्मीदवार डटे रहेंगे़  वर्धा कृषि उपज बाजार समिति में 73 आवेदन प्राप्त हुए थे़  35 आवेदन वापस लिये जाने से अब मैदान में 38 उम्मीदवार डटे है़  कृषि उपज बाजार समिति आष्टी शहीद में 61 आवेदन प्राप्त हुए थे़  जिसमें से 21 ने वापस लिए जाने से अब 40 उम्मीदवार मैदान में है.

सिंदी बाजार समिति में 70 आवेदन प्राप्त हुए थे़  इसमें से 34 ने वापस लेने से अब 36 उम्मीदवार मैदान में है़ आर्वी कृषि उपज बाजार समिति में 65 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से 20 ने आवेदन वापस लेने से अब 45 उम्मीदवार मैदान में है़ समुद्रपुर कृषि उपज बाजार समिति में 48 आवेदन प्राप्त हुए थे़ इसमें से 14 ने आवेदन पीछे लेने से अब मैदान में 34 उम्मीदवार है़ कृषि उपज बाजार समिति हिंगनघाट में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए थे. 26 ने आवेदन वापस लेने से अब 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

इन जगहों पर संचालक अविरोध निर्वाचित

व्यापारी/अडतिए गुट से कृषि उपज बाजार समिति पुलगांव के 2 संचालक अविरोध चयनित हुए है़ कृषि उपज बाजार समिति समुद्रपुर में 2 तथा हिंगनघाट में 2 अविरोध चयनित हुए है़ उसी प्रकार हमाल/मापारी चुनाव गुट से समुद्रपुर बाजार समिति में 1 संचालक का अविरोध चयन हुआ है.