Aditi Tatkare in wardha

Loading

वर्धा. महिला व बालविकास मंत्री आदिति तटकरे वर्धा दौरे पर थी. सेवाग्राम आश्रम परिसर में सीटू की अगुवाई में आंगनवाड़ी कर्मियों के शिष्टमंडल ने उनसे भेंट कर मांगों का ज्ञापन सौंपा. बढ़ती महंगाई को देखते हुए मानधन में वृध्दि करे़. आंगनवाड़ी कर्मचारी व सहायिका को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें, ग्रैच्युइटी, प्रोवीडंसफंड लागू करे़ं आहार का मूल्य बढ़ाये. सहित विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर मंत्री आदिति तटकरे से चर्चा की गई़ इस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन शिष्टमंडल को दिया.

इस प्रसंग पर आंगनवाड़ी संगठन की जिलाध्यक्ष अर्चना मोकाशी, राज्य कमेटी महिला सदस्य ललीता पुणेवार, उपाध्यक्ष करुणा शंभरकर, सहसचिव रंजिता मून, रेखा बोरकर, संगीता धूर्वे, सुरेखा वांढरे, विना कुरसंगे, सुनिता बाकरे, रंजना सोनटक्के, छबू बांगडकर, बेबी राऊत, ज्योति ताकसांडे, दर्शना ताकसांडे, वनिता बलविर, रंजना मोहदूरे, नजमा पठाण, किर्ती कोल्हे, सविता खिल्लारे, सिमा चाटे, लता परचाके, छबू चहादे, ज्योती शंभरकर, मंदा गोंडाने, गुंफा टापरे, कविता भगत, शकुंतला अरगडे, गीता मेश्राम, मालू पाटिल, शारदा तेलतुंबडे, वैशाली जाधव, संजय भगत सहित अन्य मौजूद थी.