
वर्धा. भाजपा कोर कमेटी की शुक्रवार को सांसद रामदास तडस के फार्म हाउस पर बैठक होगी. बैठक में आगामी जिला परिषद व नप चुनाव पर मंथन होगा. बैठक के लिए मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार उपस्थित रहेंगे. कोर कमेटी की बैठक में सांसद रामदास तडस, विधायक दादाराव केचे, समीर कुणावार, डा.पंकज भोयर, रामदास आंबटकर, जिलाध्यक्ष डा.शिरीष गोडे, जिप अध्यक्ष सारीका गाखरे, अविनाश देव, किशोर दिघे, समेत नगराध्यक्ष अतुल तराले व कोअर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहेंगे.
चुनाव पर मंथन होने के कारण नगराध्यक्ष व जिप के प्रमुख पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. बैठक चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी.साथ ही भविष्य में कोनसे मुद्दे पर चुनाव लडा जाये, इस बात पर मंथन होगा. जिसकी रिपोर्ट आशीष शैलार हायकमांड को सौपेंगे.
सांसद तडस को मंत्री बनाने की मांग
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को देखते हुए गुरूवार को वर्धा दौरे पर आये केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद रामदास तडस को मंत्री बनाने की मांग की गई. जिलाध्यक्ष डा. शिरीष गोडे के नेतृत्व में गडकरी से आग्रह किया गया.