Cow Smuggling
फाइल फोटो

Loading

वर्धा. चोरीछिपे हो रहे गोवंश तस्करी का तलेगांव पुलिस ने पर्दाफाश किया़ 18 बैलों को जीवदान देते हुए दो वाहन सहित 12 लाख 86 हजार रुपयों का माल जब्त किया गया़ नागपुर-अमरावती नेशनल हाईवे से गोवंश तस्करी होने की भनक पुलिस को लगी.

इसके आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की़ इस दौरान पुलिस ने मालवाहक क्रमांक एमएच 11 बीएल 1667 व एमएच 16 एवाई 1575 को रोका़ तलाशी लेने पर दोनो वाहनों में 18 बैलों को बेरहमी से ठूंसकर भरा गया था.

पूछताछ में उनके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे़ पुलिस ने तुरंत सभी पशुओं को बाहर निकाला़ इसमें कुछ ही हालत गंभीर थी़ पशुओं को गौशाला में भेजकर उनपर ईलाज शुरु कर दिया गया.

पुलिस ने अमरावती के बिस्मील्लानगर निवासी चालक शेख अफसर शेख नजीर (27), क्लीनर मोहम्मद अब्दुल रौफ अक्रम (28) को हिरासत में लिया़ जबकि दूसरे वाहन का चालक व क्लीनर फरार होने में सफल रहा़ पुलिस ने उक्त दोनों के साथ ही दूसरें वाहन का चालक मोईन उर्फ पकाल्या तथा क्लीनर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया़ साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है.