शादी समारोह से आय में वृद्धि

  • हॉल, टेंट, कैटरिंग, बैंड व्यवसायियों के लौटे अच्छे दिन, शादियों के 90 शुभ मुहूर्त

Loading

वर्धा. पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण बंद अथवा कम से कम लोगों की उपस्थिति में हो रहे शादी समारोह अब अनलॉक हो गए है़ं  प्रशासन ने सभी पाबंदियां शिथिल करने से शादी समारोह अब उत्साह से आरंभ हो गए है़ं तुलसी विवाह के बाद अगले साल के अक्टूबर तक 90 शादियों के मुहूर्त रहने से हॉल, टेंट, कैटरिंग, बैंड, घोड़ी, बग्गी व्यवसायियों के अच्छे दिन लौट आए है़ कोरोना काल में पांबंदियों के चलते सीमित लोगों की उपस्थिति में ही शादी समारोह को अनुमति दी गई़  इस दौरान लोगों ने घरों में ही शादी समारोह का आयोजन किया.

पाबंदियां हटने से मिली राहत 

पांबदियों की वजह से शादी में बैंड, घोड़ा, मंगल कार्यालय, गाजे बाजे के साथ बारात निकालने की खुशी लोग नहीं मना पाए़  इस बीच शादी से जुड़े व्यवसाय पूर्णत: ठप हो गए थे़  किंतु, अब सभी पाबंदियां हटाने से शादी समारोहों की रौनक फिर लौट आयी है़  शादियों का सीजन शुरू होने से शादी के लिए कपड़े, बर्तन, बैंड, डॉल्बी, कंगन, मंगल कार्यालय, घोड़ा, बग्गी तथा वधु-वर का मेकअप जैसे सभी व्यवसायियों के आय में वृद्धि होने से उनके चेहरे खिल गए है. 

अगले वर्ष अक्टूबर तक मुहूर्त

इस वर्ष नवंबर में 21, 29, 30, दिसंबर में 1, 7, 8,9, 13, 19, 24, 26, 27, 28, 29, अगले वर्ष जनवरी में 20, 22, 23, 27,29, फरवरी में 5, 6, 7, 10, 17, 19, मार्च में 25, 26, 27, 28, अप्रैल में 15, 17, 19,21,24,25, मई में 4,10,13,14,18,20,21,22,25,26,27, जून में 1,6,11,13,14,16,18, जुलाई में 3,5,6,7,8,9,14,15,18,20,24,25, 31, अगस्त में 3,4,7,9,10,15,16,17,20,21,29, सितंबर में 7,8,27, अक्टूबर में 2,4,5,6,8,9,10,11,14,31 इस प्रकार 91 शादियों के मुहूर्त है.  

परिस्थिति में हो रहा अच्छा सुधार

कोरोना काल में व्यवसाय पूर्णत: ठप हो जाने से भारी नुकसान उठाना पड़ा. किंतु, परिस्थिति में अब अच्छा सुधार आया है़  शादियों के मुहूर्त भी अच्छे है, जिससे नवंबर तथा दिसंबर के साथ ही जनवरी में हॉल की बुकिंग के लिए अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.  

-संजय ठाकरे, संचालक-मातोश्री सभागृह. 

बाजार की खरीदारी में आयी तेजी

कोरोना की वजह से लोग शादी समारोह का बड़े पैमाने पर आयोजन नहीं कर सके़  किंतु अब पाबंदियां हटने से तथा तिथियां भी अच्छी रहने से शादियों में रौनक दिख रही है़  शादी के लिए आभूषणों की खरीदारी काफी बढ़ गई है़  किंतु, एसटी बंद रहने से ग्रामीण ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. 

-अंशुल जैन, जैन ज्वेलर्स.