Wardha Farmers Protest, Prahar

  • किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी

Loading

वर्धा. स्थानीय बजाज चौराहे पर किसानों के समर्थन में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन में सोमवार को प्रहार यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. किसान व मजदूर विरोधी कानून के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए युवाओं ने जिओ के सिमकार्ड का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.

आंदोलन में प्रहार के अध्यक्ष प्रा. मोहन गुजरकर, संतोष तुरक सहित डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गत एक पखवाड़े से वर्धा के बजाज चौराहे पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू है. सोमवार को इस आंदोलन को प्रहार ने अपना समर्थन दर्शाया.

इस प्रसंग पर सेवानिवृत्त पुलिस संगठन के सुरेश बोरकर, कुमार कार्तिक, प्रा. मोहन गुजरकर ने अपने विचार व्यक्त किए़ प्रा. जगदीश यावले, स्वप्नील शिंगाडे, आरती महल्ले, रूपाली मुंगले, योगेश आदमने, शैलेश आगलावे, सार्थक गायकवाड, निखिल इंगोले, मोहित तांबेकर, रघू सोलंकी, अविनाश झाडे, सचिन कांबले, भूषण दौलतकर, उज्ज्वल बोरकर, वेदांत महाकालकर, महेश तपासे, त्रषिकेश तुमडे, अंश टेंबुरकर, प्रतीक वालूकर, रोशनी कलमकर, दिक्षिका महेशगौरी, गायत्री निरगुडे, वैभवी लोंढे, रेश्मा डोमकावले, साक्षी ठाकरे, तनुजा घोटेकर व पूजा सोनार सहित अनेकों ने हिस्सा लिया. आंदोलन के दौरान युवाओं ने एक मोबाइल कंपनी के सिम कार्ड का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.