
- संक्रमितों की संख्या 33
वाशिम. जिले में गत दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है़ रविवार को जिले में 7 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 4 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम, मंगरुलपीर, ग्राम प्रिंप्री, सावरगांव, मालेगांव, ग्राम अमानी के निवासियों का समावेश है़ अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 45,824 तक पहुंच गई है.
4 व्यक्ति को डिस्चार्ज
विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद 4 व्यक्तियों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में उपचार के बाद ठीक होनेवाले 45,151 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
उपचार लेनेवालों की संख्या 33
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 45,824 मरीज है. इन में से 45,151 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ 19 जून तक जिले में कुल 641 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़ इसी प्रकार से जिले के कोविड सेंटर में अभी 33 मरीज उपचारार्थ रहने की जानकारी मिली है़