corona crisis

    Loading

    यवतमाल: बीते 24 घंटे में जिले में 26 नए से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। वहीं 170 कोरोनामुक्त हो चुके है। वर्तमान में एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 601 व बाहरी जिले में 13 कुल 614 हो चुकी है। इनमें से 36 मरीज अस्पताल और 578 होमआयसोलेट है।

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 985 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 26 पाजिटिव मिले है। जबकि शेष 959 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव मिली है। जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 78843 है। वहीं स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या 76428 है। जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1801 हो चुकी है।  

    आज पाजिटिव मिले 26 मरीजों में 12 महिला व 14 पुरूषों का समावेश है। इनमें आर्णी तहसील के एक, बाभुलगाव चार, दिग्रस एक, घाटंजी एक, नेर एक, पांढरकवडा तीन, यवतमाल 10, झरी जामणी चार व बाहरी जिले का एक मरीज का समावेश है।  

    जिले में अब तक आठ लाख 30 हजार 192 टेस्टींग हो चुकी है। इनमें से सात लाख 51 हजार 332 निगेटीव है। वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी दर 9.50 है। वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 2.64 है। जबकि मृत्युदर 2.28 है।     

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1720 बेड उपलब्ध 

    जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 1766 है। इनमें से 46 बेड मरीजों के उपयोग में लाए जा रहे है। जबकि 1720 बेड उपलब्ध है। जिसमें शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 46 बेड मरीजों के उपयोग में लाए जा रहे है। वहीं 741 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 857 बेड में से सभी 857 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 122 बेड में से पूरे 122 बेड शेष है।

    जिलाधिकारी अमोल येडगे ने अपील की कि हर जगह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और नागरिकों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण पूरा करके अपना ख्याल रखने के कोरोना त्रि-सूत्री नियमों का पालन करना चाहिए।