corona
File Photo

Loading

यवतमाल. जिले में लगभग एक साल बाद फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की सांसे फूलने लगी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए फिर से नागरिकों के बीच जनजागृति करने के साथ ही मास्क, हैंडसैनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को लेकर अपील की जा रही है.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 25 मार्च को 404 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 403 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटीव प्राप्त हुई है. जबकि एक मरीज कोरोना पॉजिटीव पाया गया है. कोरोना संक्रमित मरीज का चिकित्सकों की निगराणी में उपचार चल रहा है. 

जिले में अब तक 79 हजार 774 पॉजिटीव मरीज पाए गए है. इनमें से 77969 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है. जिले में कोरोना से कुल 1804 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. जिले में अब तक 9 लाख 93 हजार 706 लोगों की कोरोना टेस्ट हो चुकी है. इनमें से 9 लाख 13 हजार 932 निगेटीव मिले है. हाल की घडी में जिले का पॉजिटीविटी रेट 8.03 है. वहीं दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.0 और मृत्युदर 2.26 है.