Mumbai News
Photo image: Social media

यवतमाल. अवधूतवाडी पुलिस थाना अंतर्गत शनिवार 13 मई को विजय टोले की हत्या की गई थी, उक्त मामले में उक्त मामले में लोहारा निवासी आरोपी गौरव भारत उमाटे(28), अमित राजकूमार यादव(28) को गिरफ्तार किया गया था. उक्त मामले में अन्य शेष चार आरोपी को स्थानीय अपराध शखा ने कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 14 मई को स्थानीय अपराध शाखा का दस्ता आरोपियों की जांच कर रहे थे, उस समय  उक्त हत्याकांड के आरोपी देविनगर लोहारा परिसर में छूपा गए थे, तब पुलिस ने लोहार के कमलेश्वर निवासी  आदित्य मनोज पाली(21), देविका नगर निवासी दिपक उत्तम पुराम(24), अंकूश अविनाश रामटेके(21), फुलचंद सुधाकर कासार(23) को हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए अवधूतवाडी पुलिस थाना में सौप दिया.

यह कार्रवाई पुलिस अधिक डॉ. पवन बन्सोड, अप्पर पुलिस अधिक्षक पियुष जगताप के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के प्रदीप परदेशी, विवेक देशमुख, सैयद साजीद, बंडू डांगे, अजय डोले, रूपेश पाली, विनोद राठोड, निलेश राठोड, जिंतेद्र चौधरी, अमीत कुमरे समेत ने की है.