Dadri police arrested the prize crook

Loading

बनिहाल/जम्मू. उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने से संबंधित मामले में रविवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामबन के मैत्रा गांव के निवासी सलमान खुर्शीद वानी (25) ने स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया।

सूत्रों ने कहा कि वानी बरेली के निवासी मोहम्मद इनामुल से कथित रूप से संपर्क में था। यूपी एटीएस ने पिछले सप्ताह इनामुल को गिरफ्तार किया है। उस पर कथित रूप से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिये युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल कराने के प्रयास करने का आरोप है।

हालांकि, वानी के परिवार के सदस्यों का दावा है कि वह तीन महीने तक कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेकर हाल ही में वापस लौटा है। परिवार के एक सदस्य ने कहा, ”वह किसी आतंकवादी संगठन से नहीं जुड़ा है बल्कि वह तो बीते सात साल से मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। हमने उसके चिकित्सा परामर्श भी एटीएस को सौंप दिये हैं।” (एजेंसी)