Pic: @Twitter ANI
Pic: @Twitter ANI

    Loading

    श्रीनगर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को यहां अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक करोड़ों रुपये मूल्य की दस किलोग्राम हेरोइन जब्त की।  बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक एन. एस. जामवाल ने कहा कि सुरक्षा बल ने नियमित सूचना के आधार पर अभियान चलाया जिसके बाद यह जब्ती की गई।

    उन्होंने कहा, ‘‘सैनिक चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं और यह जब्ती उनके प्रयासों का परिणाम है।”बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधु ने कहा कि सीमा के नजदीक सरकंडे की झाड़ियों में खेप छुपा कर रखी गई थी। बीसएफ जम्मू फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी संधु ने कहा कि बीएसएफ के दल ने दोपहर करीब एक बजे झाड़ियों में संदिग्ध काले रंग का थैला देखा जिसके बाद इसे जब्त कर लिया गया। 

    अधिकारी ने बताया, ‘‘थैले को खोला गया और उसमें दस पैकेट थे, जिसमें हर एक का वजन एक किलोग्राम था और उसके अंदर हेरोइन रखी हुयी थी।” उन्होंने जब्ती को बड़ी सफलता बताया।