Drown
Representational Pic

Loading

कैमूर. बिहार (Bihar) के कैमूर जिले (Kaimur District) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार को तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया।

जानकारी के मुताबिक यह घटना कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के धावपोखर गांव की है, जहां फकीराना तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के और तीन लडकियां शामिल है। दिवाली की खुशियों के बीच इस घटना से गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुःख की घडी में वे पीड़ित परिवारों के साथ है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिए हैं।