death
Representative Photo/Social Media

Teenager dies of food poisoning in Kerala, 18 others hospitalized

    Loading

    कासरगोड:  केरल (Kerala) के कासरगोड में एक दुकान में शवरमा (शोरमा) खाने के बाद रविवार को 16 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने बताया कि, नजदीक स्थित करीवल्लूर निवासी देवनंदा की इलाज के दौरान कान्हानगढ़ जिला अस्पताल में मौत हो गई। 

    घटना के सिलसिले में जूस दुकान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद दुकान सील कर दी गई। बीमार पड़ने के बाद 18 छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बताई गई है।। 

    जिला मेडिकल अधिकारी ए वी रामदास ने मीडिया से कहा, ‘‘हमें और अधिक मामले आने की आशंका है और आसपास के चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों को चोरूवातुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और नीलस्वरम तालुका अस्पतालों में उपस्थित रहने को कहा है। ” 

    इस बीच, मंत्री एम वी गोविंदन अस्पताल में उपचाराधीन छात्राओं से मुलाकात करने गये और कहा कि राज्य सरकार राज्य के रेस्तरां में अच्छी गुणवत्ता का भोजन परोसा जाना सुनिश्चित करेगी। सूत्रों के मुताबिक जूस दुकान एक ट्यूशन केंद्र के पास स्थित है। (एजेंसी)