हुआवेई मीडियापैड प्रो हुआ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

चीनी मार्केट में हुआवेई (Huawei) ने अपना नया टैबलेट MediaPad Pro लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले और 2.5D कर्व्ड ग्लास जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत

Loading

चीनी मार्केट में हुआवेई  (Huawei) ने अपना नया टैबलेट MediaPad Pro लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में पंच-होल डिस्प्ले और 2.5D कर्व्ड ग्लास जैसे फीचर्स की सुविधा दी गई है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 3299 Yuan यानि लगभग Rs 33,640 है। Huawei MediaPad Pro को चीन में चार स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 

Huawei MediaPad Pro में 10.8 इंच का WQXGA पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2560 x 1200 पिक्सल है। इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो, 90% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए PDAF के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

इसमें 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 3299 Yuan यानि करीब Rs 33,640, 8GB + 256GB मॉडल की कीमत की कीमत 3999 Yuan करीब Rs 40,770, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 Yuan लगभग Rs 38,740 है। जबकि इसका एक मॉडल LTE सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 4499 Yuan यानि Rs 45,870 है। यह डिवाइस ग्रीन और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 20W चार्जिंग बिल्ट इन के साथ 7,250 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें आपको 40W HUAWEI सुपर फास्ट चार्ज, 15W वायरलैस चार्जिंग और 7.5w रिवर्स चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें Harman Kardon क्वाड स्पीकर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और वाई-फाई मौजूद हैं।