Photo - Oppo India
Photo - Oppo India

    Loading

    दिल्ली : Oppo ने भारतीय बाजार में आज अपनी A सीरीज में एक Oppo A78 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन को खासतौर पर इंडियन मार्केट में मौजूद Xiaomi के बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 12 5G के साथ कम्पीट करने के लिए तैयार किया गया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को पहले ही मलेशिया में लॉन्च किया गया था।  इस फ़ोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ LCD स्क्रीन दी गई है। यह ओप्पो स्मार्टफोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ मिलकर एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 एसओसी पैक करता है। 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। Oppo A78 5G में 50-मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है।

    Oppo A78 5G की भारत में कीमत

    फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ब्लैक और ब्लू शामिल हैं और फोन को सिंग्ल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। भारत में इसकी कीमत 18,999 रुपये है और इसकी सेल 18 जनवरी से शुरू होगी। फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है जिसके तहत ICICI, SBI, BOB, IDFC, ONECARD और AU FINANCE बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% तक के कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही इस पर छह महीने की EMI का लाभ उठा सकते हैं। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

     

    ओप्पो A78 5G के फीचर्स 

    Oppo A78 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 90Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720×1,1612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। Oppo A78 5G माली-G57 MC2 GPU के साथ मिलकर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है। 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। इसके अलावा, RAM विस्तार सुविधा ऑनबोर्ड स्टोरेज का उपयोग करके 8GB तक की वर्चुअल मेमोरी प्रदान कर सकती है। ओप्पो A78 5G में 50-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे और 2-मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर द्वारा हाइलाइट किया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर भी है। ये दोनों कैमरा सेटअप 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं। फोन को 20 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। खास बात ये है कि, फोन Airtel, Jio और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। फोन के दूसरे खास फीचर्स की बात करें तो ये MediaTek के Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो, Oppo A78 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

    Oppo A78 5g की बैटरी

    नए लॉन्च फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और ये 33W की फास्ट चार्जिंग शामिल है जो टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन के एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर शामिल हैं।

    ——————–