स्टंटबाजी दिखाना पड़ा भारी, हिरोबाजी के दौरान औंधे मुंह सड़क पर गिरा शख्स, वीडियो वायरल

    Loading

    नई दिल्ली: कई बार ज्यादा होशियारी इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। आज कल स्टंट का चलन बेहद चल रहा है, हर कोई लाइक्स पाने के लिए और फेमस होने के लिए स्टंटबाजी करते नजर आ रहे है, ऐसे में अब और एक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। आइए जानते है इस वायरल वीडियो के बारे में पूरी खबर… 

    स्टंट करना पड़ा भारी 

    अनुभवी लोग अक्सर कहते है कि स्टंट करना कोई बच्चों का खेल नहीं होता इसके लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस ही जरूरत होती है। तब कहीं जाकर आप किसी स्टंट पूरा कर पाते हैं। कई लोग होते हैं जिनको बिना मतलब ही स्टंटबाजी करनी होती है। वो भी बगैर मतलब है, जो औंधे मुंह गिर जाते है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि जो लोग स्टंट को मजाक-मजाक में करने की गलती करते हैं उनका अंजाम बहुत बुरा होता है अब सामने आए इस क्लिप को ही देख लीजिए जहां शख्स चलती सड़क पर स्टंट दिखाने की कोशिश करता है लेकिन अंत में उसके साथ खेल हो जाता है, जो उसपर ही भैर पड़ता है। 

    बाल बाल बची जान 

    तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स चलती सड़क पर बाइक से स्टंट दिखाने की कोशिश करता है। इसके लिए वो पहले सीट पर सबसे पहले खड़ा होता है और बाइक को खड़े-खड़े उठा लेते हैं लेकिन, ज्यादा स्टाइल मारने के चक्कर में उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और गाड़ी लेकर वो सीधे रोड पर गिर पड़ता है। जिस तरह से वो गिरता है, यकीनन काफी चोटें आई होगी। गनीमत की बात तो ये हैं कि सड़क पर कोई गाड़ी नहीं चल रही थी वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Salam Bahi (@zx_rider_king_)

    लोगों ने किए कमेंट्स 

    आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर zx_rider_king_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ लोगों को ना जाने अपनी जान को जोखिम में डालकर क्या मिलता है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस तरह के खतरनाक स्टंट के लिए काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसी चीजें प्रोफेशनल लोग ही करें तो ज्यादा अच्छा है।’