(Image-Twitter-@activistjyot)
(Image-Twitter-@activistjyot)

    Loading

    नई दिल्ली: जहां पूरी दुनिया हर एक क्षेत्र में तरक्की कर रही है। वहीं आज भी कुछ ऐसे देश है जो दुनिया के मुकाबले सदियों पीछे रहते है। धर्म के नाम पर कई जगह अत्याचार होते हुए दीखता है। वैसे भारत में हिजाब को लेकर लोगों के अलग-अलग मतभेद है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो वास्तव में दिल दहला देने वाला है। 

    दरअसल आज हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे है, वो ईरान का है, जहां एक महिला के साथ सार्वजनिक जगह पर बेहद बर्बरता भरा व्यवहार किया गया है। जी हां दरअसल हुआ ये था कि महिला ने हिजाब नहीं पहना था ऐसे में हिजाब न पहनने को लेकर इस महिला की भरे सड़क पर बेरहमी से पिटाई की गई। 

     

    जैसा कि आप इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है कि ईरान में महिला पर सार्वजनिक रूप से हमला किया जाता है और उन्हें जानवरों की तरह सड़कों पर घसीटा जा रहा है। क्रांति एक युग की शुरुआत है कट्टरपंथी शिकारियों के ऐसे हत्यारे शासन को खत्म करने के लिए है। फ़िलहाल इस वीडियो की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।