
नई दिल्ली : सोशल मीडिया (Social Media) पर एक जीव की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इस फोटो को लेकर दावा किया गया है कि ये एक बेहद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (Snake Cat Photo) है, जो देखने में सांप जैसी लगती है। जी हां, ये दिखने में हूबहू सांप जैसी दिखती है। वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कई कुछ न कुछ वायरल होता रहता है।
मगर ये सांप (Snake) जैसी दिखने वाली बिल्ली को देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो को @Kamara2R ने शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि सर्पेंस कैट्स पृथ्वी पर बिल्ली (Cat) के समान दुर्लभ प्रजाति है।
Serpens catus is the rarest species of feline on Earth .These Animals live in hard to reach regions of the Amazon rainforest , and therefore they are relatively poorly studied .The first images capturing the snake cat appeared only in the 2020.Weighs up the 4 stone pic.twitter.com/rpeMQKCF4I
— Jeff_kamara2 (@Kamara2R) March 14, 2023
ये जानवर अमेज़ॅन वर्षावन के कठिन क्षेत्रों में रहते हैं। इसलिए उनका अपेक्षाकृत कम अध्ययन किया जाता है। सांप बिल्ली को पकड़ने वाली पहली छवियां केवल 2020 में दिखाई दीं। 4 पत्थर का वजन होता है। गौरतलब है कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।