joe biden
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

    Loading

    नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir ) ने आज यूक्रेन के खिलाफ जंग (Russia-Ukraine War) का ऐलान कर दिया है। साथ ही दावा करते हुए कहा कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है। रूस के इस कदम के बाद अमेरिका आक्रामक हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। 

    ज्ञात हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा… हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी।

    गौर हो कि रूस के राष्ट्रपति ने जंग का ऐलान करते हुए कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।