Renault इन कारों पर दे रही रु 80,000 तक का डिस्काउंट, ऑफर्स इस माह के अंत तक

Loading

अगर आप बचत के साथ इस साल कोई नई कार खरीदना चाहते हैं, तो Renault कंपनी की कार खरीदना आपके लिए किफायती साबित होगा। प्रसिद्ध और भारत में पसंद की जाने वाली फोर व्हीलर निर्माता कंपनी साल के इस आखिरी महीने में अपनी कुछ कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स प्रदान कर रही है। इन कारों में कंपनी की Kwid, Triber और Duster जैसी दमदार कारें शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि मिल रहे हैं इन कारों पर कैसे ऑफर्स…

Renault Kwid: AMT वेरिएंट

इस कार पर कंपनी कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Kwid की खरीदी करने पर आपको 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस कार की खरीद पर आपको 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है। वहीं Kwid के दूसरे वेरिएंट्स पर कंपनी ग्राहकों कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें, 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 9,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिलेगा।

Renault Triber: AMT वेरिएंट

कंपनी की फेमस और बेहद पसंद की जाने वाली एसयूवी Triber पर ग्राहकों कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही कंपनी इस पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। इस एसयूवी के दूसरे वेरिएंट्स पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

Renault Duster: Rxs, Rxz वेरिएंट

अपनी दमदार एसयूवी Duster पर कंपनी कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वैसे बाकी कारों की तरह ग्राहकों को इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। लेकिन निराश होने की ज़रूरत नहीं है आपको इस पर बाकी डिस्काउंट्स जैसे 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहे हैं।

Duster के Rxs CVT, Rxs Turbo वेरिएंट पर कुल 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। वहीं इस कार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस। Duster के Rxs, Rxz वेरिएंट्स की तरह इस पर भी कोई कॅश डिस्काउंट का ऑफर नहीं मिल रहा है।

वैसे ज्ञात रहे कि, रेनो सहित कई कार निर्माता कंपनियां जनवरी माह से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने वाली हैं। कार कंपनियों का कहना है कि, कच्चे माल और विभिन्न सामानों सहित अन्य खर्चों के बढ़ने के कारण वह अपने वाहनों के दाम बढ़ाएंगी।