2021 Kawasaki Versys 650 BS6

Loading

नई दिल्ली. कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी बाइक 2021 Versys 650 को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत की बात करें तो इसका लुक काफी शानदार है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। साथ ही इस बाइक में पावरफुल इंजन है। इस नई बाइक की कीमत पिछले BS4 मॉडल की तुलना में 10,000 रूपये अधिक है। कंपनी की अधिकृत डीलरशिप के जरिए इस बाइक को बुक किया जा सकता है।

इंजन और पावर
इस बाइक में 649 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 49 kW (66 PS) का पावर और 7,000 rpm पर 61 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट है।

सस्पेंशन और फीचर्स
इस बाइक के फ्रंट में 41 mm इन्वर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ एडजस्टेबल रिबॉन्डिंग डैम्पिंग (राइट-साइड) और एडजस्टेबल प्रीलोड (लेफ्ट-साइड) दिए गए हैं। साथ ही बाइक के रियर में रिमोट स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टिबिलिटी के साथ ऑफसेट लैडडाउन सिंगल-शॉक दिया गया है। वहीं इस बाइक में 21 लीटर फ्यूल टैंक, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, डिजिटल-एनालॉग मीटर कंसोल, ब्रॉड हैंडलबार, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, गियर इंडिकेटर और अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लुक और कीमत
लेटेस्ट अपडेट के साथ, बाइक को स्पोर्टियर ग्राफिक्स और BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाले पावरट्रेन के साथ थोड़े नए और अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 6,79,000 रुपये रखी है।