FIle Photo
FIle Photo

    Loading

    दिल्ली: मंदी (Recession) का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। यही वजह है कि कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को कम कर रही हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम टेक कंपनी Zoom का भी जुड़ गया है। जूम ने 1300 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) का फैसला किया है। कुल कर्मचारियों में से 15 फीसदी की छंटनी की जा चुकी है। कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने कंपनी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट कर यह जानकारी दी है। एरिक युआन की घोषणा के बाद स्डैक पर जूम के शेयरों में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोरोना महामारी (Corona Pandamic) के दौरान कई टेक कंपनियों के बिजनेस में गजब की ग्रोथ देखने को मिली है, उनमें से एक जूम भी है।

    कंपनी को करना पड़ रहा है मंदी का सामना 

    जूम का कारोबार उस समय अपने चरम पर था जब पूरी दुनिया को कोरोना वायरस के संक्रमण काल ​​में छंटनी झेलनी पड़ी थी। ज़ूम का उपयोग घरों और कार्यालयों आदि में किया जाता था। हालांकि अब जब स्थिति सामान्य हो गई है तो कंपनी को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस (Video Conferencing) कंपनी जूम के सीईओ एरिक युआन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि अनस्टेबल इकॉनमी और यूज़र्स पर इसके प्रभाव ने हमें कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

    FIle Photo

    नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को 4 माह का वेतन

    युआन ने कहा कि हम जूम के जरिए बेहतर ग्राहक सेवा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन हमसे भी गलतियां हुई हैं। हमने अपने टीमवर्क की समीक्षा की और अब इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि व्यवसाय को और अधिक टिकाऊ कैसे बनाया जाए। जूम ने हटाए गए कर्मचारियों को चार महीने का बैक पे और हेल्थ कवरेज दिया है। कंपनी के सीईओ एरिक युआन (CEO Eric Yuaan) ने आने वाले वर्ष में खुद के वेतन में 98 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। साथ ही 2023 का कॉरपोरेट बोनस नहीं लेने को भी कहा है।

    अन्य टेक कंपनियों ने भी कर्मचारियों की कटौती की

    कोरोना महामारी के बाद दुनियाभर में मंदी का असर बढ़ता ही जा रहा है और सिर्फ जनवरी महीने में ही विभिन्न टेक कंपनियों ने करीब 50 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। डेल (Dell) ने सोमवार को 6,600 छंटनी की घोषणा की। गूगल (google) ने भी 12 हजार लोगों की छंटनी करने का ऐलान किया है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 10,000 कर्मचारियों की कटौती करने की योजना बना रही है।