
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख इस समय अपनी फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेता कॉमेडी करते दिखाई देंगे, साथ ही एक बार फिर से अभिनेता अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) के साथ स्क्रीन स्पेस करते नजर आएंगे। ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में रितेश और जेनेलिया इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। इसी बीच खुद को नंबर वन क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले केआरके के नाम से मशहूर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म पर कटाक्ष किया है।
When #RiteishDeshmukh films #LaiBhaari and #EkVillain released, people were seeing a big future super star in him. Today he is doing films like #MrMummy which is releasing with 7other films. Ye Hota Hai, Jab Aap Sirf Adi Chopra & Karan Johar Ko Bollywood Ka Baap Maante Ho.
— KRK (@kamaalrkhan) October 30, 2022
केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- ‘जब रितेश देशमुख की फिल्में ‘लय भारी’ और ‘एक विलेन’ रिलीज हुई, तो दर्शकों ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की थी। साथ ही उन्हें भविष्य का एक बड़ा सुपरस्टार मान लिया था। आज वह ‘मिस्टर मम्मी’ जैसी फिल्म कर रहे हैं, जो सात अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हो रही है।’
Riteish Deshmukh and Bhabhi Genelia have released thousands of reels. So I would love to watch those reels instead of his film #MrMummy. Someone told to Ritesh Ki Bhai Jitna Dikhoge Utna Hi Jaldi Bada super star Banoge. So he is in TV show, Amazon Ka Free show, Reels etc.🤪😁
— KRK (@kamaalrkhan) October 30, 2022
केआरके ने मजाकिया लहजे में एक और ट्वीट किया किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और भाभी जेनेलिया ने अब तक सोशल मीडिया पर हजारों रीलों को रिलीज किया है। इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं उनकी फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ देखने के बजाय उन रीलों को देखना पसंद करूंगा। रितेश भाई जीतना दिखोगे उतने ही जल्दी बड़ा सुपर स्टार बनोगे किसी ने कह दिया। तो वह टीवी शो, अमेजन का फ्री शो, रील्स आदि में हैं।’