
इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी हैं।
Sonakshi Sinha completes shooting of ‘Fallen’: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने रविवार को बताया कि उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली अपनी आगामी वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका शीर्षक संभवत ‘फॉलेन’ (Fallen) रखा जाएगा। अभिनेत्री ने इस सीरीज की निर्देशक रीमा कागती समेत अन्य कलाकारों और कर्मियों का शुक्रिया अदा किया है। सिन्हा ने इस सीरीज की शूटिंग दिसंबर, 2020 में शुरू की थी और ऐसा पहली बार है जब वह किसी डिजिटल कार्यक्रम के लिए काम कर रही हैं।
इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा और गुलशन देवैया भी हैं।
View this post on Instagram
इस सीरीज में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करने के बाद सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा। इस सीरीज में वह पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं। उन्होंने इस किरदार के लिए उन्हें चुनने को लेकर निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया। (भाषा)