पायल रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद संग्राम सिंह ने पुलिस पर लगाया घूसखोरी का आरोप, बोले ‘महिला कॉन्स्टेबल ने उसे मारा थप्पड़…’

संग्राम सिंह ने इस पूरी मामले पर बात करते हुए आगे कहा ‘पिछले दिनों पायल में चेयरमैन की बदतमीजी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

    Loading

    Sangram Singh angry Payal Rohatgi arrest, said – ‘To him at gun point’: बिग बॉस फेम अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi)  अक्सर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर पायल कई बात सामाजिक मुद्दों पर अपनी आजाव बुलंद करती दिखाई दे चुकी हैं। ऐसे में सोसायटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौज के आरोप में पायल रोहतगी को शुक्रवार अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पायल के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत में लिखा गया है कि ‘अभिनेत्री ने सोसायटी के चेयरमैन और बाकी अन्य लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की है। साथ ही पायल में सोसायटी के मेंबर्स को झूठे केस में की धमकी भी दी थी। इसके बाद पुलिस ने इस पुरे मामले पर कार्यवाही करते हुए अपने हिरासत में लिया था। 

    अभिनेत्री पायल रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद  उनके पार्टनर और एथलीट संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जैसे ही संग्राम को पायल की गिरफ्तार होने की खबर मिली वैसे वह मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ। संग्राम सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि ‘सोसाइटी वालों ने पायल के खिलाफ साजिश की है उन्होंने पहले ही पुलिसवालों को पैसे दे रखे थे। पांच साल पहले पायल ने उस सोसाइटी में अपने लिए फ्लैट खरीदा था। लेकिन कई लोगों को पायल से बहुत ज्यादा दिक्कत थी। सोसाइटी वालों ने पायल से पांच लाख का फंड मांगा था इसके बाद जब सोसाइटी की मीटिंग अटेंड करने पायल पहुंची तो पहले से ही वहां पुलिस बुला रखी थी। पुलिस जिस तरह से पायल के साथ व्यवहार कर रही थी उसे देख लग रहा था कि पुलिस को पहले से ही सोसायटी ने पैसे दे रखे हो। ‘ 

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Team Sangram U Singh 🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)

    संग्राम सिंह ने इस पूरी मामले पर बात करते हुए आगे कहा ‘पिछले दिनों पायल में चेयरमैन की बदतमीजी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। लेकिन पायल में इसे बाद में डिलीट किया था। पायल को गन पॉइंट पर रख उन्हें गिरफ्तार किया गया। महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है। मैं खुद भी पुलिस फोर्स का हिस्सा रहा हूं, ऐसे किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता। पायल को फिजिकली और मेंटली हैरस किया जा रहा है।‘