
मुंबई : साउथ (South) सुपरस्टार (Superstar) राम चरण (Ram Charan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की स्टारर फिल्म ‘आरसी 15’ (RC 15) के गाने की शूटिंग आज खत्म हो गई है। वो इस गाने की शूटिंग न्यूजीलैंड में कर रहे थे। जो आज पूरी हो गई है। इस खबर की जानकारी खुद एक्टर राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिया है। जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में उनके साथ कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस भी दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीरों में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं। राम चरण ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘और यह न्यूजीलैंड में एक रैप है। गीत और इसके दृश्य शानदार हैं शंकर शनमुघम गरु, बॉस्को मार्टिस और थिरुनावुकारासु ने इसे और भी खास बना दिया। कियारा आडवाणी हमेशा की तरह स्टनिंग।’ उनका ये पोस्ट उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनके इस पोस्ट को अब तक 81 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि फिल्म ‘आरसी 15’ का निर्देशन एस. शंकर कर रहे हैं। ये एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। जिसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
अगर हम बात करें राम चरण के वर्क फ्रंट कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आए थे। जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है। अभिनेता ने अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए बुच्ची बाबू सना से हाथ मिला लिया है। वहीं कियारा आडवाणी जल्द ही शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।