BJP leader photo put on stage before Rahul Gandhi visit, Madhya Pradesh

Loading

शिवनी: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज सिवनी (Seoni) जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता और स्थानीय नेता अपने नेता राहुल गांधी के स्वागत व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। लेकिन, इस बीच जिम्मेदारों की लापरवाही
भी देखने को मिली, जिससे पार्टी की फजीहत हो गई।

दरअसल, राहुल गांधी की रैली से एक दिन पर मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया।इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की फोटो लगाया गया था। यही नहीं इस बैनर को लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार भी कर रही थी। इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक हो गई।

बीजेपी के केंद्रीय मंत्री की लगा दी फोटो

हालांकि चूक ये हो गई कि जिस बैनर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के वर्तमान में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री और मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। हालांकि पार्टी ने अपनी गलती सुधारी और बाद में उस पर दूसरा फोटो चिपका दिया गया।