
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन्होंने राजभवन पहुँच कर अपना त्यागपत्र राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहीत को सौंपा। इसी के साथ उन्होंने अपने पूरे मंत्रिमंडल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं राजभवन से बाहर निकले अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, “मेरे ऊपर सरकार न चलाने का संदेह किया गया। जिसके कारण मुझे लगा मेरा अपमान हो रहा है, इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया।”
अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैंने आज सुबह ही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर कह दिया था कि, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूँ। जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब मैं विधायकों से मिला हूं… इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया..”
I feel humiliated by the way talks transpired. I spoke with the Congress president this morning, told them that I will be resigning today… This is the third time in recent months in meeting MLAs… which is why I decided to quit..:Amarinder Singh after resigning as Punjab CM pic.twitter.com/rFojYU51or
— ANI (@ANI) September 18, 2021
भविष्य के विकल्प मेरे लिए खुले हैं
कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैं अभी कांग्रेस नेता हूँ और कांग्रेस में हूँ। जहां रही भविष्य की बात तो मैं अपने समर्थकों से परामर्श करूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा।”
I am in the Congress party, will consult with my supporters and decide the future course of action: Amarinder Singh after resigning as Punjab CM pic.twitter.com/8hkJ2llT1m
— ANI (@ANI) September 18, 2021
जिसको बनाना है बनाए
नए मुख्यमंत्री के सवाल पर कैप्टन ने कहा, “पार्टी आलाकमान जिस पर भरोसा है, वह उन्हें पंजाब का नया मुख्यमंत्री बना सकता है।
24 विधायक सहित कई सांसद भी मौजूद
अमरिंदर सिंह जब अपना इस्तीफा देने के लिए राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। इस दौरान करीब 24 विधायक और कई सांसद भी उनके साथ राजभवन पहुंचे। जिसमें उनकी पत्नी और पटियाला से सांसद प्रेनीत कौर भी शामिल रही। वहीं इस्तीफा देने के पहले अमरिंदर ने अपने आवास पर अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक भी की थी।
शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक
नए मुख्यमंत्री के लिए पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे बुलाई गई है। इस दौरान नए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। वहीं नए मुख्यमंत्री के रेस में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम चर्चा में चल रहा है।