fire
Representative Image

Loading

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हमीरपुर (Hamirpur) जिले के नादौन अनुमंडल में एक मकान में आग लगने से सरकारी स्कूल के 57 वर्षीय शिक्षक की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नादौन थाने के प्रभारी योग राज चंदेल ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे सनाही ग्राम पंचायत के छैलाली गांव में अशोक कुमार के घर में आग लगने से उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आग बिजली का शार्ट सर्किट होने से लगी। उन्होंने बताया कि कुमार एक कमरे में सो रहे थे और बगल के कमरे में सो रही उसकी पत्नी सुनीता ने आग देखकर शोर मचाया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही कुमार की मौत हो गई। 

नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि घटना के बाद कुमार की पत्नी को तत्काल 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई। कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कश्मीर-हमीरपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले थे। (एजेंसी)