Pic Source: Sansad TV
Pic Source: Sansad TV

Loading

नई दिल्ली: मानसून सत्र (Monsoon Session) 2023  लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही अगले तीन दिनों तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 31 जुलाई तक के लिए स्थगित हुई है।  मानसून सत्र 2023 की शुरुआत 20 जुलाई से की गई थी। आज संसद सत्र का आठवां दिन है। यह सत्र 11 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 17 बैठकें होना सुनिश्चित है।

खान और खनिज संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित

लोकसभा ने शुक्रवार यानी आज तीन बिल को पारित किया गया है। खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित कर दिया। ‘द नेशनल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कमीशन बिल, 2023’ और ‘द नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2023’ भी लोकसभा में पारित हुए।

12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

मणिपुर मामले (Manipur Case) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) के बयान की मांग बरकरार है। विपक्षियों ने शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले से विरोध प्रदर्शन जारी रहा। I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर पीएम के बयान के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही संसद में भी विरोध प्रदर्शन किया, जिस वजह से आज की लोकसभा की कार्यवाही 12बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।