Asia cup 2023 17-member team announced for Asia Cup, entry of KL Rahul and Shreyas Iyer

Loading

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम का एलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे। वहीं, हार्दिक पंड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार एकदिवसीय प्रारूप के लिए टीम में जगह दी गई।  विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा,‘‘ राहुल की नई परेशानी का संबंध मूल चोट से नहीं है। यह मामूली चोट है। इसलिए संजू को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में लिया गया है। हमें उम्मीद है कि राहुल फिट हो जाएंगे। अगर वह एशिया कप के शुरू में पूरी तरह फिट न भी होते हैं तो उनके दूसरे या तीसरे मैच तक फिट होने की संभावना है। श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं।”   

31 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है। जबकि इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच  नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया है। 

इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत अपने पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेलेगा। 

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.