Australia vs Bangladesh | ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, मिशेल मार्श ने खेली नाबाद 177 रन की पारी | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 11 2023

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, मिशेल मार्श ने खेली नाबाद 177 रन की पारी

ऑटो अपडेट
द्वारा- Vijay Kumar Tiwari
न्यूज एडिटर डिजिटल
द्वारा- Vaishnavi Wanjari
Content Writer
द्वारा- Kirtesh Dhoble
कंटेन्ट राइटर
18:18 PMNov 11, 2023

आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां विश्व कप मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे मिशेल मार्श ने नाबाद 177 रन की पारी खेली।  बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 306 रन बनाये। वही, आस्ट्रेलिया दो विकेट गवांकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।  

 

17:15 PMNov 11, 2023

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217/2

सेमिफाइनल में जगा बना चुकी ऑस्ट्रेलिया दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। बांग्लादेश के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अब तक 200 रन बनाए है। इससे पहले मिशेल मार्श ने 11 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 87 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 217 रन हो गया है. मिशेल मार्श 119 और स्टीव स्मिथ 33 पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 90 गेंदों में 90 रन की जरुरत है। 

 

16:09 PMNov 11, 2023

मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के अर्धशतक

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ही बल्लेबाजों ने शुरुआती झटके के बाद संभलकर बल्लेबाजी की है और 20 ओवरों में एक विकेट होकर 125 रन बना लिए हैं। खबर लिखे जाने तक मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के बीच 113 रन की साझेदारी हो चुकी थी और दोनों खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक लगाए हैं। मिचेल मार्श 62 रन और डेविड वार्नर 52 रन पर खेल रहे थे।

 

15:11 PMNov 11, 2023

सलामी बल्लेबाज हेड आउट, मिचेल मार्श की आक्रामक बल्लेबाजी

बांग्लादेश द्वारा बनाए गए 306 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने सलामी बल्लेबाज हेड को 10 रनों पर आउट कर दिया है। फिलहाल मैदान में मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर की जोड़ी मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक 5 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक विकेट होकर 36 रन बना लिए थे। मैदान में आने के बाद मिशेल मार्श में धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की है। अब तक 4 चौके व एक छक्का लगा चुके हैं।

15:04 PMNov 11, 2023

बांग्लादेश ने बनाए 8 विकेट खोकर 306 रन, तीन खिलाड़ी रन आउट

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 306 बना लिए हैं। अब इस मैच में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 307 रनों का लक्ष्य मिला है। बांग्लादेश की ओर से तौहिद हृदोय ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। उसके अलावा आखिरी ओवरों में मेहंदी हसन मिराज ने भी 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बात को ऐबॉट और जंपा को दो-दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट स्टोइनिस के खाते में गया। इसके अलावा बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी रन आउट हो गए।

 

14:58 PMNov 11, 2023

तौहिद हृदोय का अर्धशतक

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 40 ओवरों में 4 विकेट होकर 239 रन बना लिए हैं। इस दौरान मुशफिकुर रहीम 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि तौहिद हृदोय 64 गेंद पर 57 रन की पारी खेल चुके हैं।

 

13:14 PMNov 11, 2023

32वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पूरा, अब तक गिरे 4 विकेट

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 32वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। इसके पहले कप्तान शांतो अपना अर्शतक बनाने से चूक गए और 45 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। 36वें ओवर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे महमुदुल्लाह 28 गेदों पर 32 रन बनाकर रन आउट हो गए। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। अपनी पारी में उन्होंने चौकों से अधिक छक्के लगाए थे। इस पारी में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया था। इनको लाबुशेन ने डायरेक्ट हिट करके पवेलियन भेजा।

 

12:22 PMNov 11, 2023

25वें ओवर में 150 रन पूरे, जंपा को मिला दूसरा विकेट

बांग्लादेश की टीम ने 25वें में ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। बांग्लादेश की ओर से इस मैच में कप्तानी कर रहे नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदोय मैदान पर मौजूद हैं और दोनों के बीच 50 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश के टीम ने 25 ओवर में दो विकेट होकर 161 रन बना लिए हैं। इसके पहले दूसरे सलामी बल्लेबाज लिटन दास एडम जैंपा के शिकार बने और उनको 36 रन के योग पर लाबुशेन ने कैच आउट किया।

 

 

11:53 AMNov 11, 2023

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, 16वें ओवर में पूरे हुए 100 रन

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एबाट को पहली सफलता तंजीद हसन के रूप में मिली, जब उन्होंने अपनी ही गेंद पर उनको कैच आउट कर दिया। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीद हसन 34 गेंदों पर 36 रन की पारी खेल कर आउट हुए। फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने 16 ओवरों में 1 विकेट खोकर 105 रन बना लिए हैं।

 

11:47 AMNov 11, 2023

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बनाए 62 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहले पावरप्ले में 10 ओवरों तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की और लगभग 6 रन से अधिक का औसत बरकरार रखा है। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 30 गेंद पर 28 रन बनाए हैं, दूसरे सहयोगी लिटन दास ने 31 गेंद का सामना करते हुए 24 रनों की पारी खेली है। पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट करने में असफल रहा, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कुल 4 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

Load More

Loading

पुणे : ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें में विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अपने आखिरी लीग मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ रही हैं। पुणे के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमों ने पिछले मैच में खेलने वाली टीम में बदलाव किए हैं।  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कहा कि वे पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। यह एक अच्छा विकेट दिखता है लेकिन सुबह की शुरुआत होने के कारण गेंदबाजों कुछ मदद मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मैक्सवेल और स्टार्क को आराम दिया गया है। उनकी जगह स्मिथ और एबॉट को टीम में लिया गया है। 

शाकिब के न रहने पर नजमुल हुसैन शांतो टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे बोले कि वह वैसे भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे। ऐसे में उन्हें टॉस जीतने या हारने की चिंता नहीं है। वे विश्वकप के सफर को जीत के साथ समाप्त करने की सोच रहे हैं औप इस गेम को जीतने का इरादा रखते हैं। मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन और नसुम अहमद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं, जबकि तंजीम हसन, शोरफुल इस्लाम और शाकिब मैच में नहीं हैं। 

बांग्लादेश XI: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

ऑस्ट्रेलिया XI: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.