Australian cricketer Shaun Marsh

Loading

-विनय कुमार

बीते 22 सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे महारथी बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से जारी की।

गौरतलब है कि शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने साल 2001 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा था। तब वे सिर्फ 17 साल के थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शॉन मार्श Western Australia की टीम के लिए खेलते थे। उन्होंने अपने करियर में कुल 183 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 12032 रन बनाए। इस आंकड़े में उनकी 32 सेंचुरी भी शामिल हैं।

Shaun Marsh का अंतरराष्ट्रीय करियर

शॉन मार्श के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कुल 38 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 34.31 की औसत से उनके बल्ले से कुल 2265 रन निकले। इस आंकड़े में 6 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। उन्होंने साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के मैच से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। और, जनवरी 2019 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जो टीम इंडिया के खिलाफ था।

वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए, तो शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने साल 2008 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 73 ODI मैच खेले, जिसमें 40.77 के एवरेज से कुल 2773 रन बनाए। इस आंकड़े में उनके बल्ले से निकली 7 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।  लगाए हैं। उनके करियर का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ था।