gautam-gambhir-reacts-on-kl-rahul-criticisms-after-worst-batting-performance-in-last-10-test-innings

Loading

नई दिल्ली: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ दिनों से अच्छे फॉर्म में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिस वजह से अब कई लोग उनकी आलोचना कर रहे है। वहीं, कुछ लोग राहुल के सपोर्ट में आगे आए हैं। 

हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की जमकर आलोचना की थी। जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने राहुल का सपोर्ट किया। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई। वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी राहुल का समर्थन किया है। गौतम ने कहा कि, आप ऐसे सोशल मीडिया पर किसी की भी आलोचना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि यह सब बहस फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की जाती है।

गंभीर (Gautam Gambhir) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,“सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं पर मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगा कि अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं या आलोचना करना चहता हैं तो आप बंद दरवाज़े के पीछे कर सकते हैं। आपको सोशल मीडिया पर आलोचना नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर जो चीज़ें होती हैं वो शायद फॉलोअर्स बढ़ाने और नैरेटिव क्रिएट करने के लिए होती हैं।”

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भारतीय टीम एक सीरीज के बीच में होती है, तो उस वक़्त चयन करना या नहीं करना विशेषज्ञों का नहीं बल्कि चयनकर्ताओं का काम होता है। इसमें जरूरी बात यह है कि जब कोई खराब फॉर्म से जूझ रहा होता है तो उसे सपोर्ट की जरूरत होती है और उसे वह मिलना भी चाहिए। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। मुझे लगता है कि जब आपको सपोर्ट की जरूरत होती है, तब खिलाड़ियों और बाकी सभी से आपको यह मदद मिलनी चाहिए।”