आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स होंगे आमने-सामने, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज शाम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB IPL 2022) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है। इस मैच में एक ओर RCB की तरफ से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और फिनिशर दिनेश कार्तिक हैं, तो दूसरी ओर DC की तरफ से ऋषभ पंत और पृथ्वी साव जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। 

    आज का मैच फैंस के लिए रोमांचक साबित हो सकता है। अगर पॉइंट टेबल्स की बात करें तो RCB का पलड़ा भारी है। बैंगलोर अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जहां टीम ने 3 मैच में जीत हासिल कर अंक तालिका में छठवें पोजीशन पर विराजमान है, जबकि DC चार मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है और आठवें नंबर पर है। ऐसे में DC पूरी कोशिश करेगी यह मुकाबला जीतने की  अपने अंक को सुधारने की। तो चलिए जानते हैं, इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

    RCB बनाम DC के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

    RCB बनाम DC के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच शाम 07:30 बजे शुरू होगा।

    RCB बनाम DC के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, वानिदु हसारंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

    दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिच नॉर्त्जे