Avesh Khan traded to Rajasthan Royals from LSG for Devdutt Padikkal.
अवेश खान

Loading

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) को भारत के क्रिकेट का त्यौहार कहा जाता है। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले अब ट्रेडिंग विंडो खुली चुकी है। आईपीएल टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों के ट्रेड कर रही हैं। इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल (Devdutt Padikkal) को ट्रेड किया है। जिसके लिए लखनऊ ने उनकी जगह स्टार तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) का बलिदान दे दिया है। 

आवेश खान अब राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, अब अगले सीज़न में यह देखने लायक होगा कि लखनऊ अपने इस मूव से कितना फायदा उठा पाती है। पडिकल के लिए 2023 का आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट के 11 मैचों में 26.10 की औसत और 130.50 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 2 अर्धशतक निकले थे। 

जबकि 2022 का आईपीएल पडकिल के लिए और भी ज़्यादा खराब रहा था, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में महज़ 22.11 की औसत और 122.86 की औसत से 376 रन स्कोर किए थे। राजस्थान ने पडिकल को 2023 में 7.75 करोड़ की कीमत में रिटेन किया था। 

वहीं दूसरी तरफ आवेश खान ने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए कुल 9 मुकाबले खेले थे। जहां उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि उनकी इकॉनमी 9.75 की रही थी। लेकिन इससे पहले 2022 के आईपीएल में आवेश खान ने कमाल किया था। उन्होंने 13 मुकाबलों में 23.11 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।