Nicholas Pooran
File Photo

    Loading

    सेंट जोंस (एंटीगा): निकोलस पूरन ने हाल में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के निराशाजनक तरीके से बाहर होने के बाद सीमित ओवर टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि टीम केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर पायी थी। 

    क्रिकेट वेस्टइंडीज सुपर 12 चरण में टीम के क्वालीफाई नहीं करने की आधिकारिक समीक्षा कर रहा है। पूरन ने तीन मैचों में 29 गेंद में केवल 25 रन बनाये थे। इससे इस विकेटकीपर के करियर का औसत 25 तक गिर गया। पूरन ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं हार मान रहा हूं।”

    उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब भी महत्वकांक्षी हूं और अब भी मानता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की कप्तानी दिया जाना सम्मान की बात है। मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और बतौर सीनियर खिलाड़ी सहयोगी भूमिका में अपनी सेवायें देना जारी रखूंगा।” पूरन को मई में आधिकारिक रूप से कप्तान नियुक्त किया गया था जब कीरोन पोलार्ड ने इस पद से हटने का फैसला किया था। (एजेंसी)